कविता से

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-


“तेरे लिए, अकेले तेरे लिए, कहाँ से चलकर आई”


क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहाँ से चलकर आई होगी?


प्रस्तुत पंक्ति में ' पुरवाई ' का अर्थ है, पूर्व से चलने वाली हवाएँ| पूरवाई खेती करने के लिए उपयुक्त होता हैं। कवि कहते है कि पुरवाई सभी के लिए आती है, परंतु किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। वह कहाँ से चलकर आती है किसीको इसका पता नहीं है। उसे लहलहाते खेत अच्छे लगते हैं। और इसी कारण कहा कवि ने कहा है कि वह किसान के लिए चलकर आयी है|


1